Monday, Dec 14th, 2009
कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर में दर्शनों के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रहने से मेले जैसा माहौल रहा। श्रद्धालुओं की दिनभर आवाजाही रहने से बाजार में काफी चहल-पहल रही।मंदिर के पुजारी नारायण दास ने बताया कि भगवान को गंगाजल से स्नान करवाकर नवीन वस्त्र धारण करवाए। गले में गुलाब की माला व सिर पर मोरपंख धारण करवाया गया। भगवान की छवि के दर्शनार्थ सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। इस बीच दोपहर में शयन के बाद होने वाली उत्थापन झांकी के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो जाने से लंबी कतारें लगी। जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर
भोग लगाया।
भजन-कीर्तन व झांकियों ने मन मोहा : विजयनगर के खंडेलवाल परिवार की ओर से यशोदा विहार धर्मशाला चौक में हवन व भजन-कीर्तन हुए। इसमें मंच पर सांवलिया सेठ, खाटूश्याम, भालेनाथ, बजरंग बली, दुर्गामाता आदि देवी-देवताओं की झांकियां
सजाई गई।
No comments:
Post a Comment