सांवलिया मंदिर में श्रद्धा का सैलाब

मण्डफिया, १५ मार्च (प्रासं)। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल भगवान सांवलियाजी मंदिर में सोमवती अमावस्या का दो दिवसीय मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर प्रात: मंगला आरती में सैंकड़ों लोगों ने भगवान के दर्शन किए।
मेले के प्रथम दिन रविवार को भगवान का भण्डार खोला गया। मेले में दूर-दराज के हजारों लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर मंदिर अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) डी.सी. जैन, बोर्ड सदस्य सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सरपंच हजारीदास वैष्णव, प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, केशियर नंदकिशोर टेलर सहित अन्य उपस्थित थे। अमावस्या सांय ब्रह्मभोज का आयोजन हुआ।

सांवलिया मंदिर में फूल डोल महोत्सव

मण्डफिया, २ मार्च. (प्रासं)।  राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलियाजी मन्दिर में फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रात्रि १० बजे मन्दिर में होली का फाग खेला गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने गुलाल अबीर केशर और केशरिया रंगों से भगवान संग होली खेलने का आनन्द लिया। इस मौके का दृश्य बड़ा ही मनोरम लग रहा था। इस मौके पर मन्दिर अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, पूर्व सरपंच हजारीदास वैष्णव, प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, मजदूर संघ के तहसील संयोजक चतरसिंह सोलंकी सहित सैकड़ों ग्रामीणजन एवं बाहर से आए दर्शनार्थी उपस्थित थे। फागोत्सव के बाद रात्रि को मीठी पकोड़ी बांटी गई। इससे पूर्व सायं देवकी धर्मशाला में परम्परागत ब्रह्मभोज हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने प्रेम पूर्वक भोजन ग्रहण किया।

सांवलिया मंदिर में फूल डोल महोत्सव

Bhaskar News Chittorgarh
मण्डफिया, २ मार्च. (प्रासं)। राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलियाजी मन्दिर में फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रात्रि १० बजे मन्दिर में होली का फाग खेला गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने गुलाल अबीर केशर और केशरिया रंगों से भगवान संग होली खेलने का आनन्द लिया। इस मौके का दृश्य बड़ा ही मनोरम लग रहा था। इस मौके पर मन्दिर अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, पूर्व सरपंच हजारीदास वैष्णव, प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, मजदूर संघ के तहसील संयोजक चतरसिंह सोलंकी सहित सैकड़ों ग्रामीणजन एवं बाहर से आए दर्शनार्थी उपस्थित थे। फागोत्सव के बाद रात्रि को मीठी पकोड़ी बांटी गई। इससे पूर्व सायं देवकी धर्मशाला में परम्परागत ब्रह्मभोज हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने प्रेम पूर्वक भोजन ग्रहण किया।

अमावस्या का दो दिवसीय मेला संपन्न

मण्डफिया, १४ फर. (प्रासं.)। राज्य के प्रमुख तीर्थस्थल भगवान सांवलियाजी मंदिर में अमावस्या का दो दिवसीय मेला रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
मेले में शनिवार देर रात्रि तक भजन-कीर्तन एवं मारवाड़ी खेल के कार्यक्रम चले। रविवार को सुबह मंगला आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दो दिवसीय इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं शनि अमावस्या होने के कारण शनि महाराज की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं ने भी इस मेले में भाग लिया। हर बार चौदस को खोला जाने वाला विशाल भंडार नहीं खोला गया। बताया गया कि परंपरागत यह भण्डार आगामी होली के मौके पर ही खोला जाएगा।
इस अवसर पर मंदिर चैयरमेन एवं स्थानीय सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव, हजारीदास वैष्णव, एडीएम दिनेश चन्द्र जैन, प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, सहायक लेखाधिकारी किशनलाल शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

copyright©amritwani.com

: जय श्री सांवलिया जी : : सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार चित्तोडगढ होगा। प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक/संचालकों का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। सम्प्रदाय विरोधी , अनैतिक,अश्लील, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी , मिथ्या , तथा असंवैधानिक कोई भी सामग्री यदि प्रकाशित हो जाती है तो वह तुंरत प्रभाव से हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता भी समाप्त करदी जाएगी। यदि कोई भी पाठक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक मंडल को सूचित करें | : जय श्री सांवलिया जी :