मण्डफिया, १४ फर. (प्रासं.)। राज्य के प्रमुख तीर्थस्थल भगवान सांवलियाजी मंदिर में अमावस्या का दो दिवसीय मेला रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
मेले में शनिवार देर रात्रि तक भजन-कीर्तन एवं मारवाड़ी खेल के कार्यक्रम चले। रविवार को सुबह मंगला आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दो दिवसीय इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं शनि अमावस्या होने के कारण शनि महाराज की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं ने भी इस मेले में भाग लिया। हर बार चौदस को खोला जाने वाला विशाल भंडार नहीं खोला गया। बताया गया कि परंपरागत यह भण्डार आगामी होली के मौके पर ही खोला जाएगा।
इस अवसर पर मंदिर चैयरमेन एवं स्थानीय सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव, हजारीदास वैष्णव, एडीएम दिनेश चन्द्र जैन, प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, सहायक लेखाधिकारी किशनलाल शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
2 comments:
aअच्छा विवरण है बहुत बहुत बधाई आपको। धन्यवाद्
nirmala ji aap ka bahut bahut dhanya wad jo aap ne is post par comments diya
assa laga jese aakal ke bad barisha hui ho joro ki
jai shree sanwaliya ji
dhanyawad aap ko
shekhar kumawat
Post a Comment