Bhaskar News Chittorgarh
कृष्णधाम सांवलियाजी में रविवार को सांवलिया सेठ का विशेष शृंगार करने के साथ ही विभिन्न आयोजन हुए। इसमें भाग लेने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं कतार लग गई।
रविवार सुबह पुजारी नारायणदास ने भगवान को गंगाजल से स्नान करवाकर नवीन वस्त्र धारण करवाए। इधर कलकत्तावासी एक श्रद्धालु किशनगोपाल मोहता ने छप्पन भोग की झांकी सजाई। मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी किशन शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु परिवार द्वारा मंदिर के विभिन्न द्वारों को पुष्प गुच्छों व मालाओं से सजाया कर श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों के चित्र लगाए गए।
निम्बाहेड़ा की अंबामाता सेवा समिति के सदस्य इस वर्ष भी पदयात्रा कर सांवलियाजी के दर्शन किए। सुबह राजभोग आरती से पूर्व ही पूर्व सांसद श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा सहित समिति अध्यक्ष चैनसिंह व सदस्यों ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए।
No comments:
Post a Comment