सांवलियाजी मेले में प्रभु दर्शन को बेताब मेलार्थी
मण्डफिया, २३ जुलाई (प्रासं)। राजस्थान के प्रमुख तीर्थस्थल भगवान श्री सांवलियाजी का दो दिवसीय हरियाली अमावस्या का मेला सम्पन्न हुआ। इस मौके पर हजारों भक्तों ने गुरूवार प्रात: मंगला आरती के दर्शन किए। इस बार सूर्यग्रहण होने से बुधवार सवेरे पौने नौ बजे सांवरिया सेठ के दर्शन खुले। अमावस्या रात्रि को ब्रह्मभोज शुरू हुआ, देर रात्रि तक यह सिलसिला जारी था। इस बार दिन भर भारी वर्षा में भीगते हुए भी हजारों लोगों ने भगवान के दर्शन किए। रात्रि विभिन्न धर्मशालाओं में अनेक राजस्थानी खेल, भजन कीर्तन के कार्यक्रम रात भर जारी रहे। इस अमावस्या पर लगभग ५० हजार लोगों ने भगवान के दर्शन किए। मंदिर की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई। प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, सहायक लेखाकार किशनलाल शर्र्मां,पुलिस उपअधीक्षक, थाने के एसएचओ मिठुलाल मेघवाल पूरे दिन जाप्ते के साथ उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment