|
कपासन : श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाणा में गुरू पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां युद्धस्तर पर प्रारंभ हो गई है। सोमवार को गणपति स्थापना व रामचरित मानस का पाठ होगा तथा रात्रि में गुरू महिमा पर आधारित भजन संध्या होगी। मंगलवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा।
श्री सांवलिया धाम आश्रम में मंगलवार को गुरूपूर्णिमा महोत्सव में आने वाले शिष्यों के लिए आश्रम की ओर से महाप्रसादी होगी। हलवाई रतनलाल सुखवाल (पोटला) एवं नंदकिशोर विजयवर्गीय (कपासन) के निर्देशन में करीब ५० कारीगरों के दल ने महाप्रसादी की तैयारियां रविवार को प्रारंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment