मण्डफिया, २२ जून (प्रास.) । भगवान श्री सांवलियाजी सेठ मन्दिर में सोमवती अमावस्या का दो दिवसीय मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । इस मौके पर हजारों दर्शनार्थियों ने भगवान के दर्शन किए । मन्दिर के प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी ने बताया कि दो दिवसीय मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु पेयजल, आवास एवं कम दरों में भोजन आदि की समुचित व्यवस्था दी गई । इस बार सोमवती अमावस्या होने से मेले में यात्रियों की तादाद भारी रही । दर्शन की लाईन मीरा बाई चौक से मन्दिर तक लगी रही चौदस रविवार को भगवान का विशाल भण्डार चेयरमेन कन्हैयालाल वैष्णव की उपस्थिति में खोला गया । इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भगवान लाल चतुर्वेदी, मन्दिर के केशियर नन्दकिशोर टेलर, बोर्ड सदस्य सत्यनारायण शर्मा सहित मन्दिर स्टाफ एवं बैंक शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे ।
श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल की ओर से महिने में दो दिन चौदस एवं अमावस्या को सभी को मात्र १० रूपए में भोजन पैकेट मिलेगा । प्रशासनिक अधिकारी भगवान लाल चतुर्वेदी ने बताया कि मन्दिर मण्डल द्वारा संचालित भोजनशाला में मात्र १० रूपए में पुड़ी सब्जी का पैकेट मिलेगा ।
No comments:
Post a Comment