भक्तिमयी गीतों से सरोबार भक्तजन


पी.डी.एफ़ छापें ई-मेल
मण्डफिया, २५ जून (प्रासं)। भीलवाड़ा के उद्योगपति लड्डू गोपाल, राधेश्याम एवं कमल कन्दोई की ओर से भगवान श्री सांवलियाजी मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या एवं सांवलियाजी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भजन संध्या के दौरान हजारों भक्त भक्ति गीतों के सरोवर में रात भर गोता लगाते रहे।
कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट शिबू झालान ने कृष्ण पर आधारित अनेक भजनों की बौछार की। भक्तों ने रात भर भजनां का आनंद लिया। सांवरिया भक्त सिन्थेटिक कंपनी के मालिक राधेश्याम कन्दोई परिवार द्वारा शिबू झालान की भजन संध्या एवं सांवलियाजी परसादी का आयोजन किया गया।

No comments:

copyright©amritwani.com

: जय श्री सांवलिया जी : : सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार चित्तोडगढ होगा। प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक/संचालकों का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। सम्प्रदाय विरोधी , अनैतिक,अश्लील, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी , मिथ्या , तथा असंवैधानिक कोई भी सामग्री यदि प्रकाशित हो जाती है तो वह तुंरत प्रभाव से हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता भी समाप्त करदी जाएगी। यदि कोई भी पाठक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक मंडल को सूचित करें | : जय श्री सांवलिया जी :