मण्डफिया, २५ जून (प्रासं)। भीलवाड़ा के उद्योगपति लड्डू गोपाल, राधेश्याम एवं कमल कन्दोई की ओर से भगवान श्री सांवलियाजी मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या एवं सांवलियाजी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भजन संध्या के दौरान हजारों भक्त भक्ति गीतों के सरोवर में रात भर गोता लगाते रहे।
कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट शिबू झालान ने कृष्ण पर आधारित अनेक भजनों की बौछार की। भक्तों ने रात भर भजनां का आनंद लिया। सांवरिया भक्त सिन्थेटिक कंपनी के मालिक राधेश्याम कन्दोई परिवार द्वारा शिबू झालान की भजन संध्या एवं सांवलियाजी परसादी का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment