चित्तौडग़ढ़, १९ जुलाई (प्रासं)। सावन मास की शुरुआत के साथ ही दूरदराज क्षेत्रो से भक्तजनों के सांवलियाजी पहुंचने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है।
सावन मास की शुरुआत के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तजन पद यात्रा करते हुए सांवलियाजी पहुंच रहे है। इन पद यात्रियों के अल्पाहार, भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था भी बीच मार्ग में जहां तहां की गई है। ऐसे कई पद यात्रियों का जत्था बिजोलिया से चित्तौडग़ढ़ पहुंचा। ढोल नगाड़ो के साथ पहुंचे इन पद यात्रियों में कई महिलाएं भी शामिल थी। यह सभी बाद में सांवलियाजी के लिए प्रस्थान कर गए।
सांवलियाजी को चढ़ेगा १ क्विं. पंजरी का प्रसाद
मण्डफिया। राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलियाजी सेठ के दरबार में आगामी १४ अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। सांवलियाजी भक्त काबरा कार बाजार उदयपुर के मालिक ओमप्रकाश काबरा द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें टी.वी. कलाकार गणेश श्रीवास्तव (देहरादून), विमल जैन (अजमेर) एवं विनोद राठौर एण्ड पार्टी द्वारा श्रीकृष्ण पर आधारित भजनों की प्रस्तुति होगी।

काबरा ने बताया कि जन्माष्टमी पर भगवान श्री सांवलिया सेठ को हीरे रत्न जडि़त पौशाक धारण कराई जायेगी व उसी दिन रात्रि में भजन संध्या आयोजित होगी। १०० किलो पंजरी का प्रसाद एवं ५१ किलो मावा-पिस्ता युक्त केक का भोग भगवान को धराया जायेगा।

नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन मन्दिर प्रांगण में १३ अगस्त को होगा। सोसरबाई काबरा की स्मृति में आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर में उदयपुर एवं भीलवाड़ा के विभिन्न रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। शिविर आयोजक ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि शिविर १३ अगस्त को सुबह ९.३० बजे से दोपहर २.३० बजे तक आयोजित होगा।
सांवलिया जी दरबार में भागवत कथा का आयोजन
मण्डफिया, १४ जुलाई (प्रासं)। क्षेत्र के प्रमुख तीर्थस्थल भगवान सांवलिया जी के दरबार में श्रावण मास सके उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
सावलियां दरबार में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों व धार्मिक कार्यों का मंदिर अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, बोर्ड सदस्य सत्यनारायण शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी भगवान लाल चतुर्वेदी, सहायक लेखाधिकारी किशन लाल शर्मा सहित अन्य जनों में जायजा लिया । इस मौके पर बाहर के आने वाले श्रद्धालुओं सहित गांव के लोगों का तांता लगा रहा।
सावलियां दरबार में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों व धार्मिक कार्यों का मंदिर अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, बोर्ड सदस्य सत्यनारायण शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी भगवान लाल चतुर्वेदी, सहायक लेखाधिकारी किशन लाल शर्मा सहित अन्य जनों में जायजा लिया । इस मौके पर बाहर के आने वाले श्रद्धालुओं सहित गांव के लोगों का तांता लगा रहा।
चौखट पर झुके हजारों शीश

Thursday 23 Jul, 2009 02:09
। मण्डफिया स्थित सांवलिया सेठ के मन्दिर में हरियाली अमावस पर हजारों श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचे। प्रात: सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद राजभोग आरती में हजारों श्रद्धालु यहां पँहुचने लगे। इस दौरान मन्दिर परिसर, यशोदा विहार धर्मशाला चौक व मन्दिर को जोड़ने वाली फोर-लेन पर भारी भीड़ रही। प्रात: 9:30 बजे दर्शन के लिए भगवान के कपाट खुले तो पुरा मन्दिर परिसर श्रृद्घालुओं के जयकारों से गूंज उठा। श्रृद्घालुओं की भारी भीड़ के बीच पन्द्रह मिनट की विशेष आरती हुई।

इस दौरान श्रद्धालुओं की कतारे मीरां सर्कल से आगे पहुंच गईं। यह क्रम देर रात तक जारी रहा। मेले में हजारों श्रृद्घालुओं की उपस्थिती के बावजूद किसी तरह की अप्रिय वारदात के समाचार नहीं है। यहां निम्बाहेडा के पुलिस उपाधीक्षक आशाराम चौधरी, भादसौड़ा थाना प्रभारी मिठूलाल मेघवाल, भदेसर थाना प्रभारी विरेन्द्रसिंह चारण, मंगलवाड थाना प्रभारी भरत कुमार व निकुम्भ थाना प्रभारी कमल मीणा सहित डेढ़ सौ से ज्यादा सुरक्षाकर्मि तैनात किए गए।
तीन स्थान पर पुलिसकर्मियों ने मचान बनाकर दूरबीन से निगरानी की। क्षेत्र के भादसौड़ा चौराहा स्थित प्राकटय स्थल मन्दिर आली स्थित शनिमहाराज मन्दिर व अमरपुरा स्थित धनेश्वर महादेव में भी हरियाली अमावस्या के एक दिवसीय मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
Subscribe to:
Posts (Atom)