मण्डफिया। राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलियाजी सेठ के दरबार में आगामी १४ अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। सांवलियाजी भक्त काबरा कार बाजार उदयपुर के मालिक ओमप्रकाश काबरा द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें टी.वी. कलाकार गणेश श्रीवास्तव (देहरादून), विमल जैन (अजमेर) एवं विनोद राठौर एण्ड पार्टी द्वारा श्रीकृष्ण पर आधारित भजनों की प्रस्तुति होगी।
काबरा ने बताया कि जन्माष्टमी पर भगवान श्री सांवलिया सेठ को हीरे रत्न जडि़त पौशाक धारण कराई जायेगी व उसी दिन रात्रि में भजन संध्या आयोजित होगी। १०० किलो पंजरी का प्रसाद एवं ५१ किलो मावा-पिस्ता युक्त केक का भोग भगवान को धराया जायेगा।
नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन मन्दिर प्रांगण में १३ अगस्त को होगा। सोसरबाई काबरा की स्मृति में आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर में उदयपुर एवं भीलवाड़ा के विभिन्न रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। शिविर आयोजक ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि शिविर १३ अगस्त को सुबह ९.३० बजे से दोपहर २.३० बजे तक आयोजित होगा।
No comments:
Post a Comment