सांवलियाजी को चढ़ेगा १ क्विं. पंजरी का प्रसाद

मण्डफिया। राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलियाजी सेठ के दरबार में आगामी १४ अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। सांवलियाजी भक्त काबरा कार बाजार उदयपुर के मालिक ओमप्रकाश काबरा द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें टी.वी. कलाकार गणेश श्रीवास्तव (देहरादून), विमल जैन (अजमेर) एवं विनोद राठौर एण्ड पार्टी द्वारा श्रीकृष्ण पर आधारित भजनों की प्रस्तुति होगी।
http://www.khabarexpress.in/Images/svjhoola_full.jpg
काबरा ने बताया कि जन्माष्टमी पर भगवान श्री सांवलिया सेठ को हीरे रत्न जडि़त पौशाक धारण कराई जायेगी व उसी दिन रात्रि में भजन संध्या आयोजित होगी। १०० किलो पंजरी का प्रसाद एवं ५१ किलो मावा-पिस्ता युक्त केक का भोग भगवान को धराया जायेगा।https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgz-Cc0oS33nKcYxo7FykTJYY6hQYDRnaBXxGitotIG3n1PgYyErIr5w28OkDM0QSBhcDeZsdwxlDhxZp9Jjg4Pp-JCH6I1VAlEfZ2IZG6Guj7VhIqsq-Df_CidVTDRwmYLnhLZ9ymqTYPA/s200/panjiri.jpg
नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन मन्दिर प्रांगण में १३ अगस्त को होगा। सोसरबाई काबरा की स्मृति में आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर में उदयपुर एवं भीलवाड़ा के विभिन्न रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। शिविर आयोजक ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि शिविर १३ अगस्त को सुबह ९.३० बजे से दोपहर २.३० बजे तक आयोजित होगा।

No comments:

copyright©amritwani.com

: जय श्री सांवलिया जी : : सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार चित्तोडगढ होगा। प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक/संचालकों का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। सम्प्रदाय विरोधी , अनैतिक,अश्लील, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी , मिथ्या , तथा असंवैधानिक कोई भी सामग्री यदि प्रकाशित हो जाती है तो वह तुंरत प्रभाव से हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता भी समाप्त करदी जाएगी। यदि कोई भी पाठक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक मंडल को सूचित करें | : जय श्री सांवलिया जी :