दुल्हन की तरह दमकेगा मण्डफिया


मण्डफिया । सांवलियाजी सेठ की ओर से आयोजित होने वाले जलझूलनी एकादशी मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मण्डफिया कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर बोर्ड चेयरमेन कन्हैयालाल वैष्णव एवं अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) एवं मंदिर के मुख्य निष्पादन अधिकारी सुरेन्द्र माहेश्वरी यहां उपस्थित रहकर विभिन्न व्यवस्थाओं के तहत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। सांवलियाजी मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान की शोभायात्रा एवं रथयात्रा के लिये मार्ग को ठीक किया जा रहा है। मण्डफिया कस्बे में साफ-सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। मेले में कानून व्यवस्था के तहत पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया है एवं कई ग्रामवासी एवं मंदिर कर्मचारी स्वयंसेवक के रूप में भी अपने सेवायें देंगे। उन्होंने बताया कि सांवलियाजी मंदिर-धर्मशालाओं एवं मण्डफिया कस्बे को विद्युत चलित रंगबिरंगी लाईटों से सजाया गया।

No comments:

copyright©amritwani.com

: जय श्री सांवलिया जी : : सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार चित्तोडगढ होगा। प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक/संचालकों का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। सम्प्रदाय विरोधी , अनैतिक,अश्लील, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी , मिथ्या , तथा असंवैधानिक कोई भी सामग्री यदि प्रकाशित हो जाती है तो वह तुंरत प्रभाव से हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता भी समाप्त करदी जाएगी। यदि कोई भी पाठक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक मंडल को सूचित करें | : जय श्री सांवलिया जी :