चित्तौडग़ढ़, २५ अग. (प्रासं)। जिले के सांवलियाजी कस्बें में आगामी ३० अगस्त से प्रारम्भ होने वाले जल झुलनी एकादशी मेले के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अपनी जेबे गर्म करने वाले बिचोलियों को इस वर्ष निराशा हाथ लगी।
सांवलियाजी में आगामी ३० अगस्त से एक सितम्बर तक जल झुलनी एकादशी का विशाल मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले के दौरान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, आर्केस्ट्रा कार्यक्रम, भजन संध्या समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस मेले के प्रारम्भ होने से कुछ समय पूर्व ही कई ऐसे बिचोलिए इन आयोजनों को आयोजित करवाने के लिए सक्रिय हो जाते थे।
इस वर्ष आयोजित किए जाने वाले कवि सम्मेलन एवं अन्य आयोजनों के लिए बिना किसी बिचोलियों का सहारा लिए श्री सांवलिया मन्दिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सुरेन्द्र माहेश्वरी ने अनूठा तरीका अपनाया। उन्होने इसके लिए विभिन्न वेब साईट का सहारा ले कर विभिन्न कवियों, रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने वाले कलाकारों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सीधा उनसे सम्पर्क कर पारिश्रमिक के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी आधार पर कई कवियों आदि को मेले के लिए आमत्रित किया गया। इस अनूठी पहल की वजह से मन्दिर मण्डल का काफी पैसा बच गया।
No comments:
Post a Comment