सांवलिया जन्म स्थान मंदिर से 7 लाख निकले
मण्डफिया, 26 मार्च (प्रासं) ।
भादसोड़ा चौराहे हाईवे पर स्थित श्रीसांवलियाजी जन्म स्थान मंदिर के खोले गए भण्डार से सर्वाधिक रिकार्ड राशि प्राप्त हुई । सांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर प्रबंध कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सोमानी ने बताया कि भगवान के भण्डार से 7 लाख 10 हजार 326 रूपये प्राप्त हुए है । उन्होंने बताया कि परम्परागत इस बार दो माह में भण्डार खोला गया । भण्डार की गिनती कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल ओझा, कोषाध्यक्ष नारायणलाल सोनी, मंत्री रतनलाल जाट की उपस्थिति में हुई ।
यहां अमावस्या का दो दिवसीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सोमानी ने बताया कि इस बार खोले गये भण्डार से सर्वाधिक राशि प्राप्त हुई । दो दिन में यात्रियों की भारी रेलमपेल रही ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
sanvliye seth ki
JAI HO
मंदिरों के पास अटूट सम्पदा इकट्ठी होती जा रही है क्या एक धर्म के सारे मंदिर अपनी सम्पदा को एकत्रित करके उसे धर्मस्थलों के सुधार सौन्दर्यीकरण और सुरक्षा के हेतु खर्च करने की व्यवस्था बनाना चाहेंगे. खेद है की उत्तरभारत के सारे मंदिर गंदे अव्यवस्थित और असुविधाजनक लूटपाट के अड्डे नज़र आते हैं. जिसे भगवान पर भरोसा होता है वह कभी संपत्ति एकत्रित नहीं होने देता . जो संपत्ति जोड़ते हैं वे सब घोर नास्तिक होते हैं
ये जो इतनी धनराशी एकत्रित हो रही है. क्या कभी इसका उपयोग किसी लोकहितार्थ कार्यों में भी किया गया है ?
maine mandir dekha hai, us vakt jab main chittorgadh rahta tha, kumbha nagar me. ex mp somani jee ke makan ke nikat. sant family se mere bahut relation hain, aaj bhee. narayan narayan
महाशय जी में आप को सूचित कर देना चाहता हु की आप जो राशी श्री सांवलिया जी के यहाँ चढावे के लिए आती हे वो हर माह लाखो या कभी कभी करोडो में भी होती हे ! इस का स्थमाल धर्म के कामो में मंदीर निर्माण और जन हित के लिए किया जाता हे !
शेखर कुमावत
Post a Comment