अक्षर धाम का निर्माण कार्य जारी
श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल द्वारा प्रस्तावित मंदिर विस्तार योजना के तहत निर्माणधीन `अक्षर धाम' शीघ्र बनने जा रहा है। अक्षर धाम निर्माण कार्य में बंशीपुर के पत्थर का उपयोग किया जा रहा है। इन पत्थरों को विख्यात कारीगरों द्वारा कलात्मक रूप देकर मंदिर में लगाये जा रहे है। सांवलियाजी के मुख्य मंदिर के शिखर व ध्वजा दण्ड की ऊंचाई १२१ फीट है। मन्दिर अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव ने बताया कि मन्दिर का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में निर्माणधीन कोरीडोर का कार्य आगामी दो साल में पूरा होगा। मुख्य मन्दिर के शिखर पर १२ किलो सोना चढ़ेगा। मन्दिर में कलश चढ़ाने में ढ़ाई करोड़ रूपये खर्च होंगे। वैष्णव ने बताया कि कोरीडोर निर्माण में १५ करोड़ रूपये खर्च होंगे। जिसमें सत्संग भवन, साहित्य पुस्तकें भवन, गार्ड रूम, फुहारे, परिक्रमा, बच्चो के खेलने का भवन, पार्क, भवन, प्रसाद भवन, गार्ड चौकसी भवन, सुलभ-कॉम्पलेक्स, वाटर रूम सम्मिलित होंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment