मण्डफिया , 31 जन. (प्रासं)। सांवलियाजी मन्दिर विस्तार योजना के तहत मन्दिर के कलश पत्थर की पूजा की गई। शुभ मुहुर्त में मन्दिर अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, बोर्ड सदस्य सत्यनारायण शर्मा, सहायक अभियंता दिनेशचन्द्र व्यास, सरपंच हजारीदास वैष्णव ने विधि मंत्रों, उपचारों से कलश पत्थर की पूजा कर पत्थर कलश को मन्दिर शिखर पर चढ़वाया।
No comments:
Post a Comment