जयकारों के साथ हुई स्वर्ण कलश स्थापना

Bhaskar News - Bhaadasoda

श्रीसांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर पर आयोजित पांच दिवसीय कलश एवं ध्वजारोहण का समापन

श्रीसांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर कमेटी के तत्वावधान में सांवलिया सेठ के जयकारों के बीच पं.विश्वनाथ आमेटा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित शिखर पर स्वर्ण कलश एवं ध्वजादंड चढ़ाया गया। इसके साथ ही पांच दिवसीय कलश एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के साथ हुआ। कलश स्थापना के बाद पुष्पवर्षा की गई। इसके बाद भगवान सांवलिया सेठ की महाआरती की गई। महाआरती में श्रद्घालु ताशे एवं बैंडबाजों की धुनों पर नृत्य कर रहे थे। महाआरती के बाद सामूहिक भोज का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया।

सांवलियाजी के दर्शनार्थ श्रद्धालु सुबह से ही प्राकट्य स्थल मंदिर पहुंचने लगे। जिससे सुबह मंगला आरती के समय से ही लम्बी कतार लगने लगी। श्रद्धालुओं ने सांवलियाजी के जयकारे लगाते हुए घंटों कतार में लगकर सांवलिया सेठ के दर्शन किए। पुजारी चांदुदास हीरादास वैष्णव ने भगवान को गोमूत्र, गंगाजल से स्नान करवाकर स्वर्ण वागा धारण करवाया। गले में गुलाब की मालाएं सिर पर मोर पंख धारण करवाया। इत्र, चंदन अर्पित किए फूलों की झांकी सजाई। इस मौके पर मंदिर मंडल के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व सचिव मिठालाल मेहता, उपाध्यक्ष बाबुलाल ओझा, गंगाराम जाट, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, छोगालाल सुथार, रामप्रसाद सारस्वत, रतनलाल जाट, शंकरसिंह गुड़्डा समेत हजारों की संख्या में श्रद्घालु मौजूद थे।


अच्छे कार्यों में विघ्न डाले
कार्यक्रम में यज्ञ आचार्य पं. विश्वनाथ आमेटा ने कहा कि अच्छे कार्यों में कभी विघ्न नही डालना चाहिए। बुरे कार्य करने वालों का कभी साथ नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो ज्ञान जोडऩे में लगना चाहिए, वह तोडऩे में लग रहा है। अभी भी आंखें नहीं खुली तो आने वाली सात पीढिय़ां हमें माफ नहीं करेगी। अपने आत्मारूपी कमरे में सद्गुणों की महक भरें। हम आने वाली पीढ़ी को क्या देना चाहते इस दिशा में चिंतन करना चाहिए।
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj7413eds1rbCfTT9fwoBB68RlnjbM0slB0QGuMvW77rOURYeQoxqf7DyGtKPIpZl45qxSsQQo62HYR5xxJUUL6HI2rPjsz6sMlA3n5xSeuGOuU_y5goJiaoLoyhXdmIIoW5RhS_SO_u3s5/s1600/17022011_ktr1121643-large.jpg

जहां परमात्मा वहां आनंद ही आनंद : पं. विश्वनाथ

Bhaskar News - Bhaadasoda

श्रीसांवलियजी प्राकट्य स्थल मंदिर पर आयोजित पांच दिवसीय कलश स्थापना एवं ध्वजारोहण समारोह
आनंद में परमात्मा निवास करता है। जहां परमात्मा है वहां आंनद ही आनंद है। यह बात मंगलवार को श्रीसांवलिया प्राकट्य स्थल मंदिर में पांच दिवसीय कलश एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम में यज्ञ आचार्य पं. विश्वनाथ आमेटा ने ने कही।

उन्होंने कहा कि जिस घर में प्रभु की सेवा पूजा होती है, वहां सदैव आनंद का वास होता है। संसार के सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं, लेकिन प्रभु के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। भगवान की लीलाओं में अनेक रहस्य है। जब जीवात्मा भगवान को समर्पित हो जाती है तो उसके सारे सुख- दुख भगवान अपना लेते हैं।

मंगलवार को यज्ञ, हवन एवं पूजन हुए। महायज्ञ में 31 जोड़ों ने भाग लिया। सोमवार रात को ब्रज के लोक कलाकारों की ओर से रंगमंच पर रासलीला का मंचन किया।

श्रद्घालुओं ने विष्णु महायज्ञ में दी आहुतियां

Dainik Bhaskar : सांवलियाजी

दर्शनों के लिए लगी रही भीड़

सांवलिया सेठ के दर्शनों के लिए सोमवार को दिनभर मंदिर परिसर में भीड़ रही। चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत अन्य प्रदेशों के श्रद्घालुओं ने कतार में लग सांवलिया सेठ के दर्शन किए। श्रद्घालुओं ने मेला परिसर में लगी दुकानों से खरीददारी कर झूले, चकरी का भी जमकर लुत्फ उठाया।


श्रीसांवलियजी प्राकट्य स्थल मंदिर पर आयोजित कलश एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम

भादसोड़ा & श्रीसांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर कमेटी के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय कलश
एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत सोमवार को 51 जोड़ों न विष्णु महायज्ञ में आहुतियां दीं। यज्ञ का आयोजन दो पारियों में हुआ। यजमानों द्वारा सांवलिया सेठ के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।

महायज्ञ में सभी के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए रुद्रसूक्त, विष्णुसहस्त्र, महामृत्युंजय मंत्र, कर्मकांड के साथ- साथ प्रभावी प्रेरणा यज्ञ आचार्य पं. विश्वनाथ अमेटा ने दी। आमेटा ने बताया कि आज का समय इतिहास पढऩे का नहीं गढऩे का है। हनुमान, कृष्ण के ग्वाल, बाल व अुर्जन जैसा श्रेय और सम्मान पाने का अवसर है। उन्होंने सांवलियाजी की महिमा घर- घर पहुंचाने एवं उपासना के माध्यम से मानव के चिंतन और चरित्र को ऊंचा उठाने का आह्वïान किया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव मिठालाल मेहता भी यजमान बन कर हवन में आहुतियां दी। इनके साथ सरपंच पूरणमल पूर्बिया, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष गंगाराम जाट समेत 51 जोड़ो ने आहुतियां दीं। इस मौके पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रचारमंत्री रतनलाल जाट, शंकरसिंह, राजेन्द्र सौमानी मौजूद थे।

राधाकृष्ण की झांकी सजाईभजन संध्या हुई

सांवलियाजी & कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर में सोमवार को गोवर्धन मथुरा से आए बृजकला संगम संस्थान के कलाकारों ने राधाकृष्ण की झांकी सजाई तथा भजनों की प्रस्तुतियां दी। गिर्राज बृज कला संगम के निदेशक मुकूट बिहारी कौशिक के निर्देशन में हरीश शुक्ला ने गणेश वंदना से किर्तन का शुभारंभ किया। इसके बाद राधा कृष्ण की झांकी सजाई गई तथा सांवलिया सेठ के भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर मंदिर मंडल के पूर्व अध्यक्ष कालूराम गुर्जर, पूर्व सरपंच हजारीदास वैष्णव, मदनलाल तिवारी, मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी किशनलाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक भगवानलाल चतुर्वेदी समेत बड़ीसंख्या में श्रद्घालु मौजूद थे।

कलश, ध्वजारोहण समारोह शुरू

भास्कर न्यूज. भादसोड़ा


श्रीसांवलियाजी प्राकट्य स्थल मंदिर पर कलश स्थापना एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत हरिबोल प्रभात फेरियां व शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शोभायात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन तथा सांवलिया सेठ की आकर्षक झांकी सजाई गई।

शोभायात्रा शनिवार सुबह नौ बजे प्राकट्य स्थल मंदिर से शुरू हुई। करीब एक किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में करीब सवा सौ गांवों की प्रभात फेरियों ने भाग लिया। महिलाएं सिर पर जल कलश लिए हुए चल रहीं थीं वहीं ऊंट घोड़े तथा बैंड बाजा, बेवाण शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा में सांवलिया सेठ की विशेष झांकी में स्वर्णजडि़त कलश रखा हुआ था। बजरंग दल के कार्यकर्ता अखाड़ा प्रदर्शन में हैरतअंगेज कारनामे प्रदर्शित कर रहे थे। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा एवं जलपान करवा स्वागत किया गया। शोभायात्रा के कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद महंत चेतनदास महाराज के प्रवचन हुए। इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया।

आज के कार्यक्रम: रविवार को विष्णु यज्ञ, हवन एवं पूजन का कार्यक्रम होगा। रात को ब्रज के कलाकरों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा। हवन पूजन एवं दैनिक यज्ञ का आयोजन होगा।

कार्यक्रम में हुई लाखों की घोषणाएं

कार्यक्रम में सहयोग के लिए श्रद्घालुओं ने लाखों रुपए का सहयोग दिया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मीठालाल मेहता की ओर साढ़े दस किलो तांबे का कलश, कलश पर सोना चढ़ाने के लिए कोटा के प्रशांत अग्रवाल ने सौ ग्राम सोना तथा सीकेएसबी चेयरमेन चंद्रभानसिंह ने पचास ग्राम सोना दिया। जबकि जयपुर के घनश्याम दुपड़ ने 25 हजार, निम्बाहेड़ा के मदन सोमानी ने 15 हजार तथा पुराभगत परिवार की ओर से 10 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणाएं की।



सांप्रदायिक सद्भाव का दिया परिचय

बोहरा एवं मुस्लिम समाज के लोगो ने भी पुष्पवर्षा एवं जलपान करवा सांप्रदायिक सदभाव एवं एकता का परिचय दिया। इस मौके पर अहसान मोहम्मद, जाकिर हुसैन, रज्जाक काजी, अशरफ मोहम्मद, राजूभाई, मुल्ला अब्बास अली, उपसरपंच यूसुफअली, अकबर अली बोहरा, मोईज बोहरा, जैनुद्घिन बोहरा मौजूद थे।



सांवलियाजी :- मौनी अमावस्या मेले


सांवलियाजी. मासिक मेले के तहत अमावस्या पर श्रृंगारित सांवलियाजी की प्रतिमा














सांवलियाजी. मौनी अमावस्या पर बुधवार को सांवलियाजी मंदिर में दर्शनों के लिए लगी श्रद्धालुओं की कतार।

copyright©amritwani.com

: जय श्री सांवलिया जी : : सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार चित्तोडगढ होगा। प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक/संचालकों का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। सम्प्रदाय विरोधी , अनैतिक,अश्लील, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी , मिथ्या , तथा असंवैधानिक कोई भी सामग्री यदि प्रकाशित हो जाती है तो वह तुंरत प्रभाव से हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता भी समाप्त करदी जाएगी। यदि कोई भी पाठक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक मंडल को सूचित करें | : जय श्री सांवलिया जी :