सोमवती अमावस्या का मेला सम्पन्न

मण्डफिया, २२ जून (प्रास.) । भगवान श्री सांवलियाजी सेठ मन्दिर में सोमवती अमावस्या का दो दिवसीय मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । इस मौके पर हजारों दर्शनार्थियों ने भगवान के दर्शन किए । मन्दिर के प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी ने बताया कि दो दिवसीय मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु पेयजल, आवास एवं कम दरों में भोजन आदि की समुचित व्यवस्था दी गई । इस बार सोमवती अमावस्या होने से मेले में यात्रियों की तादाद भारी रही । दर्शन की लाईन मीरा बाई चौक से मन्दिर तक लगी रही चौदस रविवार को भगवान का विशाल भण्डार चेयरमेन कन्हैयालाल वैष्णव की उपस्थिति में खोला गया । इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भगवान लाल चतुर्वेदी, मन्दिर के केशियर नन्दकिशोर टेलर, बोर्ड सदस्य सत्यनारायण शर्मा सहित मन्दिर स्टाफ एवं बैंक शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे ।
श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल की ओर से महिने में दो दिन चौदस एवं अमावस्या को सभी को मात्र १० रूपए में भोजन पैकेट मिलेगा । प्रशासनिक अधिकारी भगवान लाल चतुर्वेदी ने बताया कि मन्दिर मण्डल द्वारा संचालित भोजनशाला में मात्र १० रूपए में पुड़ी सब्जी का पैकेट मिलेगा ।

No comments:

copyright©amritwani.com

: जय श्री सांवलिया जी : : सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार चित्तोडगढ होगा। प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक/संचालकों का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। सम्प्रदाय विरोधी , अनैतिक,अश्लील, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी , मिथ्या , तथा असंवैधानिक कोई भी सामग्री यदि प्रकाशित हो जाती है तो वह तुंरत प्रभाव से हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता भी समाप्त करदी जाएगी। यदि कोई भी पाठक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक मंडल को सूचित करें | : जय श्री सांवलिया जी :