सोमवती अमावस्या का मेला सम्पन्न

मण्डफिया, २२ जून (प्रास.) । भगवान श्री सांवलियाजी सेठ मन्दिर में सोमवती अमावस्या का दो दिवसीय मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । इस मौके पर हजारों दर्शनार्थियों ने भगवान के दर्शन किए । मन्दिर के प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी ने बताया कि दो दिवसीय मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु पेयजल, आवास एवं कम दरों में भोजन आदि की समुचित व्यवस्था दी गई । इस बार सोमवती अमावस्या होने से मेले में यात्रियों की तादाद भारी रही । दर्शन की लाईन मीरा बाई चौक से मन्दिर तक लगी रही चौदस रविवार को भगवान का विशाल भण्डार चेयरमेन कन्हैयालाल वैष्णव की उपस्थिति में खोला गया । इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भगवान लाल चतुर्वेदी, मन्दिर के केशियर नन्दकिशोर टेलर, बोर्ड सदस्य सत्यनारायण शर्मा सहित मन्दिर स्टाफ एवं बैंक शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे ।
श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल की ओर से महिने में दो दिन चौदस एवं अमावस्या को सभी को मात्र १० रूपए में भोजन पैकेट मिलेगा । प्रशासनिक अधिकारी भगवान लाल चतुर्वेदी ने बताया कि मन्दिर मण्डल द्वारा संचालित भोजनशाला में मात्र १० रूपए में पुड़ी सब्जी का पैकेट मिलेगा ।

३५ लाख पौधों के लिये ३९ करोड़ की स्वीकृति जारी

चित्तौडग़ढ़, २८ जून (प्रासं)। सम्पूर्ण प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए प्रारंभ किए जा रहे हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर डॉ. समित शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले में वर्षा काल में वृक्षारोपण एवं नर्सरी विकास हेतु ३९१७.४३ लाख की स्वीकृति ग्राम पंचायतों, सार्वजनिक निर्माण एवं वन विभाग को जारी की है ताकि जिले में ३५ लाख पौधे लगाने की कार्य योजना को एक जुलाई से मूर्तरूप दिया जा सकेगा।
जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) को जिले में हरित राजस्थान कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हैं निर्देशित किया है कि राजकीय विभागों, नगरपालिकाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों, गैर राजकीय संस्थानों द्वारा आयोजित वन महोत्सव में भाग लेने वाले सभी गणमान्य नागरिकों से अपने अपने निवास एवं स्वेच्छानुसार कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल एवं सुरक्षा करने का संकल्प पत्र आवश्यक रूप से भरवाए जाएं। उन्होने कहा कि फलदार पौधों एवं भूमि की उर्वरकतानुसार छांयादार पौधे भी लगाए जाए।
जिला कलेक्टर डा. शर्मा ने वन मण्डल अधिकारी एवं उप वन संरक्षक वन्य जीव को कार्य योजना के अनुरूप सभी विभागों, नगरपालिकाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को पौधारोपण के आवंटित लक्ष्यानुरूप जुलाई माह में पौधारोपण कार्यक्रम प्रारंभ करने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए है।
उन्होने चितौडग़ढ़ नगरपालिका के आयुक्त को निर्देशित किया कि एक से २० जुलाई के मध्यय वे नगर के प्रमुख मार्गो, सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करने के साथ ही २१ जुलाई से १० अगस्त तक पालिका के सभी वार्डो में पार्षदों से सम्पर्क कर प्रत्येक वार्ड की सड़कों एवं घरों में फलदार एवं छायादार पौधे लगाएं।
उन्होने अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) को मेवाड़ के प्रसिद्व कृष्णधाम मण्डफिया स्थित श्रीसांवलियाजी के मन्दिर परिसर को अक्षरधाम की तर्ज पर हरितिमा से आच्छादित करने एवं मण्डफिया से भादसोड़ा चौराहा तक तथा चिकारड़ा सड़क मार्ग पर दोनों और वृक्षारोपण की कार्य योजना को क्रियान्वित करने के भी निर्देश दिए।

भक्तिमयी गीतों से सरोबार भक्तजन


पी.डी.एफ़ छापें ई-मेल
मण्डफिया, २५ जून (प्रासं)। भीलवाड़ा के उद्योगपति लड्डू गोपाल, राधेश्याम एवं कमल कन्दोई की ओर से भगवान श्री सांवलियाजी मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या एवं सांवलियाजी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भजन संध्या के दौरान हजारों भक्त भक्ति गीतों के सरोवर में रात भर गोता लगाते रहे।
कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट शिबू झालान ने कृष्ण पर आधारित अनेक भजनों की बौछार की। भक्तों ने रात भर भजनां का आनंद लिया। सांवरिया भक्त सिन्थेटिक कंपनी के मालिक राधेश्याम कन्दोई परिवार द्वारा शिबू झालान की भजन संध्या एवं सांवलियाजी परसादी का आयोजन किया गया।

सांवलिया जी मंदिर में एक करोड का चढावा

सांवलिया जी मंदिर में एक करोड का चढावा

Saturday 02 Aug, 2008 09:16 AM
मंडफिया, प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलियाजी का विशाल भंडार चौदस को खोला गया, जिसमें 93 लाख 31 हजार 4॰4 रूपए नकद प्राप्त हुए।
मंदिर बोर्ड अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव ने बताया कि नकदी के अलावा 16 ग्राम 5॰॰ ग्राम सोना व 115॰ ग्राम चांदी प्राप्त हुई। विभिन्न स्थानों से भक्तों ने मनिऑर्डर भेजकर एवं स्वयं उपस्थित होकर मंदिर कार्यालय में 2 लाख 72 हजार 417 रूपए भेंट किए हैं। भंडार गिनती के समय अतिरिक्त कलेक्टर एवं मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बाबूलाल कोठारी, ग्राम सरपंच हजारीदास वैष्णव, बोर्ड सदस्य सत्यनारायण शर्मा, पोखरलाल जाट, रतनलाल गाडरी, प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, संपदा अधिकारी लक्ष्मीनारायण , चतर सिंह सोलंकी, नंदकिशोर टेलर, भवानी शंकर तिवारी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर भक्तों की भीड मंदिर में उमड पडी। सभी को पंक्तिबद्ध क्रम से दर्शन कराने की व्यवस्था की गई। धर्मशालाओं में भजन-कीर्तन के कार्यक्रम रातभर चलते रहे।

दो दिवसीय मेला संपन्न
मंडफिया, श्री सावंलियाजी का दो दिवसीय हरियाली मेला शुक्रवार को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर हजारों तीर्थ यात्रियों ने श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। आज सूर्यग्रहण होने के कारण भगवान के दर्शन सायं 7 बजे तक बंद रहे। दर्शन बंद के बावजूद हजारों दर्शनार्थियों की रेलमपेल लगी रही। मंदिर बोर्ड द्वारा संचालित भोजनशाला एवं प्रसाद वितरण का काउंटर सायं साढे 6 बजे तक बंद हरा। सायं 7 बजे दर्शन खुलने के समय दर्शनार्थियों की भीड उमड पडी। मेले की व्यवस्था के तहत मंदिर अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव पूरे दिन उपस्थित रहे। चंबल, कोटा से सूरजमल केवट के नेतृत्व में 5॰ सदस्यीय दल पैदल मंदिर पहुंचा। सूरजमल ने बताया कि वे चार दिनों की पैदल यात्रा के बाद मंदिर पहुंचे।

मण्डफिया की सायंकालीन बस बंद होने से परेशानी


मण्डफिया, २५ मई (प्रासं.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन की बस जो कि चित्तौडग़ढ़ डिपो से सायं ६.३० बजे प्रस्थान कर ७.३० बजे मण्डफिया पहुंचती थी एवं रात्रि यहां विश्राम कर सवेरे ७.३० बजे चित्तौड़ को प्रस्थान करती थी वह बस कुछ दिनों से बंद हो गई है। जिसके कारण प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलियाजी के आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
इस संबंध में मण्डफिया के ग्रामीणों ने जिला सांसद, विधायक, मंदिर के निष्पादन अधिकारी, रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबन्धक जयपुर एवं चित्तौडग़ढ़ को ज्ञापन भेजकर उक्त बस को शीघ्र चालु करने की मांग की।

copyright©amritwani.com

: जय श्री सांवलिया जी : : सभी कानूनी विवादों के लिये क्षेत्राधिकार चित्तोडगढ होगा। प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक/संचालकों का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। सम्प्रदाय विरोधी , अनैतिक,अश्लील, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी , मिथ्या , तथा असंवैधानिक कोई भी सामग्री यदि प्रकाशित हो जाती है तो वह तुंरत प्रभाव से हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता भी समाप्त करदी जाएगी। यदि कोई भी पाठक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक मंडल को सूचित करें | : जय श्री सांवलिया जी :